चंदौली, अक्टूबर 11 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार को 28 वर्सीय सरोज विश्वकर्मा ने घर में सीलिंग पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर शाम को पहुँचे मायके पक्ष के लोगो ने बलुआ थाने को सूचना दिया । पुलिस ने देर रात को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनहुला के रहने किशोरी के पुत्र कमलेश और रत्नेश मारूफपुर में मोटर साइकिल मरम्मत की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की भांति दोनो भाई दुकान खोलने चले गये। रत्नेश की पत्नी सरोज दोपहर में बच्चों को खाना खिलाकर अपने कमरे में सुला दिया। खुद कमरे में पंखे के सहारे गले मे रस्सी से लटक कर जान दे दी। जब बच्चो की नींद खुली तो किसी तरह से अंदर से बन्द दरवाजे को खोलकर बाहर आये। वह परिजनों को बतायी । परिजन और ग्रामीणों ने उसे फंदे से उत...