हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौला खनन क्षेत्र में मजदूरी करने वाली एक विवाहिता ने घर में अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के कारणों की असल वजहें अभी पता नहीं चल सकी हैं। पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की है। फॉरेसिंक टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक गौला गेट, हाथीखाल निवासी 23 वर्षीय योगिता सक्सेना पत्नी गौतम सक्सेना ने बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर दुपट्टे से फांसी लगा दी। कुछ देर में उसके डेढ़ साल की बच्ची चिल्लाई तो परिजन कमरे में गए। वहां देखा तो योगिता फंदे पर लटकी थी। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद योगिता को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगिता अपने पति के साथ ही गौला में मजदूरी करती थी। मेडिकल चौकी प्रभार...