बस्ती, जून 19 -- बस्ती। परसरामपुर थानाक्षेत्र के गौरा पांडेय में फंदे से लटकती मिली मोहिनी पटवा के मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गए सारे आरोपों को वापस ले लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है और इसमें कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। बता दें कि गत 18 मई की सुबह करीब साढ़े आठ बजे गौरा पांडेय में सीता उर्फ मोहिनी पत्नी भरतलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली थी। जिसके बाद मृतका के मायके पक्ष ने सीता के ससुरालियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बाद में मायके पक्ष ने आरोपों को वापस ले लिया और मौत फंदे से लटकने के कारण होना बताया। थानाध्यक्ष का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...