हाथरस, अगस्त 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव बसई निवासी विवाहिता की जहर का सेवन करने के चलते संदिग्ध हालात में उपचार के दौरान एटा में मौत हो गयी। हाथरस रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता की दो दिन पूर्व सुबह ससुराल में जहर का सेवन करने के चलते हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए ससुरालीजन सिकंदराराऊ लेकर आए यहां से उसके मायके के लोगों 100 डायल पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। और उसके बाद परिजन अपने साथ एटा ले गये। उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। जिसके शव का एटा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...