रामपुर, अक्टूबर 11 -- जहरीला पदार्थ खाकर विवाहिता ने अपनी जान दे दी। घरेलू विवाद के बाद मृतका ने आत्मघाती कदम उठाया। विवाहिता की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के आंगा गांव का है। गांव निवासी 45 वर्षीय विवाहिता का अपने पति के साथ किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार सुबह दोनों के बीच मजदूरी पर जाने को लेकर विवाद हो गया। बताते हैं विवाद के कारण पति ने पत्नी को डांट दिया। कुछ देर बाद पति मजदूरी करने के लिए चला गया। पति की गैर मौजूदगी में विवाहिता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद पड़ोस के लोगों ने विवाहिता की हालत बिगड़ी देखी तो उनके होश उड़ गए। पूछताछ करने पर मालूम हुआ विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन फानन में परिजनों ने एंबुलेंस बुलवाकर विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती...