मेरठ, जुलाई 8 -- प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के लिए मेरठ पहुंचे थे। इसी दौरान भटीपुरा निवासी एक महिला ने कमिश्नरी पहुंचकर हंगामा कर दिया। महिला का आरोप था कि पिछले डेढ़ महीने से उसका जेठ महिला को परेशान कर रहा है। बाद में पुलिस ने महिला को जीप में बिठाकर उसके घर पहुंचाया। किठौर के भटीपुरा निवासी महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ मंगलवार सुबह कमिश्नरी पहुंची। महिला के अनुसार उसके जेठ की पत्नी की मौत हो चुकी है। वह पिछले डेढ़ महीने से महिला को परेशान कर रहा है। दो दिन पहले भी आरोपी ने आधी रात को महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस बिना कार्रवाई किए लौट गई। बताया कि वह सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुकी है लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही। मंगलवार को महिला ने डीजीपी और ...