बदायूं, अप्रैल 10 -- क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता जेवर लेकर अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। विवाहिता की सास ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उसके बेटे का विवाह करीब दो साल पहले शाहजहांपुर जनपद के एक गांव की युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों साथ में रह रहे थे। सास ने बताया कि मंगलवार रात विवाहिता अचानक घर से जेवरात लेकर गायब हो गई। घरवालों ने पहले उसे इधर-उधर तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं चला। संदेह जताया जा रहा है कि विवाहिता किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ पहले से संपर्क में थी और उसी के साथ फरार हुई है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है और शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...