प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- दारागंज थानाक्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट के साथ ही 15 दिन तक कमरे में कैद रखने का मामला सामने आया है। पुलिस तहरीर के आधार पर पति आदित्य चकहा, सास, नगद, पति का दोस्त रजत व उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। राधिका ने तहरीर में बताया कि नवबंर 2024 में आदित्य के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद दो लाख रुपये की मांग पूरी करने का दबाव बनाते हुए मारपीट की गई। मायका पक्ष ने दो लाख रुपये दे दिया तो ससुराली पांच लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। आरोप है कि 15 दिन तक कमरे में कैद रखा गया। 16वें दिन उसे मायके के दरवाजे पर छोड़कर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...