बगहा, मार्च 13 -- बेतिया। कंगाली थाना के गाद गम्हरिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुराल वालो ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है । मामले में जफरुल हसन उर्फ भोला की पत्नी सुफिया खातून ने कंगाली थाना में ससुराल वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में पति जफरुल हसन उर्फ भोला, सफया खातून, हसनैन मियां, मारिया खातून को नामजद किया गया है। सूफिया खातून ने एफआईआर में बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई। शादी के सात माह के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए उसका शोषण और प्रताड़ित करने लगे । उसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...