बहराइच, जुलाई 8 -- नानपारा / बलहा, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। यही नही उसे घर से भी भगा दिया। पीड़िता ने पति सहित आधा दर्जन ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। खैरीघाट थाने के अरनवां के नवाब बंगला गांव निवासनी पूनम पुत्री खेलावन निषादम की शादी नानपारा कोतवाली के लक्ष्मन पुर मटेही के कौव्वा भारी निवासी सुनील कुमार निषाद पुत्र अमरिका के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पति, ससुरालीजनो की ओर से दहेज में तीन लाख नगदी की मांग कर आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पांच जुलाई को शराब पीकर पति ने जमकर पीटा था। सात जुलाई को पति व अन्य ससुरालीजनो ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली में दहेज प्रतिषेध अधिनियम...