प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- अंतू। थाना क्षेत्र के कोलबजरडीह गांव निवासी शबीना बानो का निकाह लीलापुर थाना क्षेत्र के इनायत शाह निवासी मो. शकील के साथ करीब 15 वर्ष पूर्व हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ दिन के बाद से ही ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए मारने पीटने लगे। 15 जुलाई को शौहर मो. शकील, सास जुबेला, ससुर रफीक अहमद, देवर मो. कलीम, मो. शमीम, मो. सलीम, ननद सफीना ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता ने उक्त सभी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...