रुडकी, अक्टूबर 23 -- महजबी निवासी घोसीपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एक जुलाई 2020 को लंढौरा निवासी सावेज के साथ हुई थी। शादी में उसके परिवार ने लगभग छह लाख रुपये खर्च किए थे। हालांकि, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा कार की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही उनकी सास अफसाना, ससुर साने आलम, जेठ साहिद, ननद तैयबा और पति सावेज ने कार न मिलने के कारण उन्हें तंग करना शुरू कर दिया। ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे। अपनी जान बचाने के लिए विवाहिता ने मायके से पैसे मंगवाकर दिए। इस बीच महजबी को एक बेटी हुई। बेटी के जन्म के बाद भी ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि लगभग तीन महीने पहले उसे बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया। तब से वह अपने माता-पित...