पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करते हुए दो बेटियों के साथ घर से निकालने और फोन पर तीन तलाक देने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत पर पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला राजगंज की काशिफा का निकाह मोहम्मद इस्लाम पुत्र शेर मोहम्मद के साथ वर्ष 2020 में हुआ था। आरोप है कि ससुराल वो इससे संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त डिमांड करते हुए प्रताड़ित किया गया। विवाहिता के दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि दहेज के लिए पति इस्लाम, देवर मोहम्मद सनद, ससुर शेर मोहम्मद, महशर उससे दहेज की मांग करते रहे। तीन नवंबर को पिटाई कर दोनों पुत्री के साथ घर से निकाल दिया। उसके बाद विवाहिता मायके में रहने लगी। आरोप है पति इस्लाम ने फोन पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया ह...