गंगापार, मई 27 -- घूरपुर,हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बसवार गांव में दो वर्ष पूर्व ब्याही एक युवती को उसके ससुराल के लोगों ने मारपीटकर फिनायल पिलाकर जान से मार देने की कोशिश की। शिकायत मायके पक्ष के लोगों ने घूरपुर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करछना थाना क्षेत्र के हौज कटोरवा गांव निवासी कामता प्रसाद पाल ने अपनी बेटी आरती का विवाह 11 जून 2023 को घूरपुर थाना क्षेत्र बसवार गांव निवासी गिरधारी लाल के बेटे शिव कुमार पाल के साथ किया था। आरोप है कि शादी के समय पांच लाख रुपए नकद और पल्सर बाइक के साथ एक लाख के जेवर देकर कामता ने अपनी बेटी को विदा किया था। आरोप यह है कि शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ही आरती के पति शिव कुमार, सास संगीता, ससुर गिरधारी लाल सहित कई ससुराल वालों के द्वारा पांच लाख रुपए नकद और एक बीघा जमीन की मांग कर...