हाथरस, अक्टूबर 4 -- विवाहिता को फंदा लगाकर मारने का किया प्रयास: रुड़की के ध्यानार्थ - कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने हरिद्वार निवासी ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। विवाहिता को फंदा लगाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव में महिला ने हरिद्वार निवासी ससुराल के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव फरौली निवासी प्रतिभा पुत्री श्याम सिंह की शादी नौ जुलाई 2010 को प्रवीन कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी न्यू आदर्श नगर सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार उत्तराखण्ड के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के ...