फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- थाना उत्तर में सोनम पत्नी निशांत निवासी नई तिलक नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी सात मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति ने परेशान करना शुरू कर दिया। पति से बच्ची के लिए दूध मंगवाया तो पति ने दूध लाने की बजाए उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उसकी तीन साल की बच्ची है। उसको मारपीट कर घर से आएदिन निकाल देते हैं और धमकी दी जाती है कि तुझको घर में नहीं रखूंगा। सास ससुर भी पति का साथ देते हैं। मामले में पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...