कौशाम्बी, मई 3 -- चरवा थाने के सिरसी गांव में पहुंचे ससुरालीजनों ने महिला की पिटाई कर उसकी दुधमुंही बच्ची को उठा ले गए। महिला ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। निराश महिला ने शनिवार को सीओ से शिकायत की। सीओ ने चरवा इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सिरसी गांव की सुनीता देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रियंका की शादी छह मार्च 2024 को पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव निवासी गंगा प्रसाद के बेटे अभिषेक के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति पांच लाख रुपये नकद की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर परिजनों के साथ मिलकर आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करता था। 22 अप्रैल 2025 को प्रियंका का भाई राहुल बहन को मायके से बुला ल...