फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- थाना उत्तर में आरती पत्नी राहुल राठौर निवासी रानी नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी 2021 को हुई थी। ससुराल में राहुल राठौर, अजय देवर, भूरी सिंह ससुर, सुरेश चाचा ससुर, सुखदेवी चाची सास, कुमारी सुमन ननद, विजय देवर, राम हरी बाबा ससुर उसको शादी के बाद से परेशान कर रहे हैं। उसको गालियां दी जाती हैं। देवरों द्वारा भी गाली गलौज कर कहा कि तू यहां फिर से कैसे आ गई। इसको जान से मार दो। धक्का मुक्की करके उसको भगा दिया। चुपचाप अपने मायके चली आई लेकिन फोन पर उसको गाली गलौज की जा रही है। मामले में पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...