लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज में एक विवाहिता की दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने पिटाई कर दी जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति, देवर सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के मोअज्जमनगर की अलीशा सिद्दीकी के मुताबिक 25 फारवरी 2023 को महानगर के भीखमपुर कॉलोनी निवासी मो. आसिफ उर्फ शन्ने से शादी हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले बुलेट व एसी की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि ससुरावालों ने उसे दहेज की मांग पूरी न होने पर पीटकर घर से भगा दिया, जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सुलह करा दी। उसके बाद उसे फिर ससुराल भेज दिया गया। ससुराल में वह फिर से रहने लगी, लेकिन ससुरालीजनों की मांग बंद नहीं...