रामपुर, नवम्बर 10 -- नगर के ग्राम खाता नगरिया निवासी एक महिला ने शिकायत कर बताया कि उनका विवाह लगभग दस वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति का स्वभाव अत्यंत हिंसक एवं आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। वह नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त हैं। पति की अवैध गतिविधियों एवं नशीले पदार्थों के कारोबार के कारण घर का वातावरण निरंतर बिगड़ता गया। बाद में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...