पीलीभीत, नवम्बर 6 -- बरखेड़ा। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ताराचंद निवासी सुनहरा बेगम ने थाना बरखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका निकाह 13 अप्रैल 1997 को इजहार हुसैन निवासी ग्राम पट्टी थाना कांट जिला शाहजहांपुर से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। 19 जून 2025 को उसके पति ने पंजीकृत डाक से गलत तथ्यों के आधार पर उसको तलाक के लिए नोटिस भेजा। उसने कोई तलाक नहीं दिया। इसके बाद भी फर्जी गवाहों के माध्यम से दोबार तलाक के अभिलेख भेज दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति इजहार हुसैन के अलावा इकबाल हुसैन और गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...