प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- कुंडा, संवाददाता। दहेज में दो लाख रुपये नहीं लाने पर विवाहिता को प्रताड़ित कर उसके जेवरात आदि छीनकर घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर एसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता के पति, सास, ससुर देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के भुन्नी का पुरवा पंचदेवरा गांव निवासी आरती ने बाघराय पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी 2019 को बाघराय थाना क्षेत्र के नारंगपुर गांव निवासी भोलानाथ यादव से हुई थी। उसके पति विद्यालय और मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। आरती का आरोप है कि शादी में उसके पिता ने चार लाख रुपये नकद, स्कॉर्पियो के साथ अन्य सामान दिया था। शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में दो लाख रुपये और लाने की मांग करने लगे। दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कर पाने पर ससुरालवालों ...