बगहा, अक्टूबर 12 -- बेतिया। ससुराल वालों ने विवाहिता राधिका देवी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के भरपटिया जगदंबापुर गांव में दो अक्टूबर की है। राधिका के पिता श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा निवासी कन्हैया चौधरी ने नवलपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर में कन्हैया चौधरी ने बताया है कि उनकी पुत्री राधिका देवी की शादी अक्टूबर 2023 में भरपटिया जगदंबापुर निवासी प्रदीप चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद से पति प्रदीप चौधरी और ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। दो अक्टूबर को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए। उसके बाद कन्हैया चौधरी अपने दामाद प्रदीप चौधरी से संपर्क बनाने की कोशिश किए, लेकिन उससे भेंट नहीं हुई। इसी बीच पता चला कि प्रदीप चौधरी अपने मौसा नवलपुर के पिपरहिया निवासी अमर चौधर...