बगहा, मई 17 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के मलदहिया पोखरिया गांव से दहेज के लिए एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है।मामले में मलदहिया पोखरिया गांव निवासी रेहाना खातून ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।इसमें पति सुल्तान मिया व सास कमरून नेशा को आरोपित किया गया है।आरोप है कि उसकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई है।उसकी दो बच्चियां भी हैं। शादी के बाद से ही उसे दहेज के प्रताड़ित किया जाने लगा।वह ससुराल का प्रताड़ना सहती रही।तंग आकर उसने न्यायालय में भरण पोषण का केस किया।लेकिन पांचों की मध्यस्थता पर ससुराल वाले उसे बुलाकर घर ले गए।कुछ दिनों बाद फिर से ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपए की मांग करने लगे।कहने लगे कि पांच लाख रुपए लाने पर उसे घर मे रखा जाएगा।नही तो दोनो बेटियों के साथ उसे भगा दिया जाएगा।आरजू मिन्नत के बाद भी आरोपी न...