हाजीपुर, मई 27 -- चेहराकलां, संसू कटहरा थाने के मोहम्मदपुर टूरी गांव से एक विवाहिता को घर से निकालने के प्रयास में उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नहीं निकलने पर जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विवाहिता सुनील सिंह की पत्नी रेखा देवी है। उसने पुलिस को बताया कि अपने दरवाजे पर बैठी थी कि बगल के शिवजी सिंह, दिलीप, सुशील,मोहन,चंपा देवी सहित सात लोग पहुंचे और गाली देने लगे। गाली देने से मना करते ही दरवाजे चढ़कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं जेवर आदि छीना और घर छोड़ नहीं जाने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...