रामपुर, जुलाई 20 -- पटवाई थाना क्षेत्र के रहटगंज निवासी जसपाल शर्मा की बेटी अंजलि की शादी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। हैसियत के अनुसार शादी में दान-दहेज दिया था, मगर उससे ससुराल के लोग खुश नहीं थे। आरोप लगाया कि विवाह के बाद से ससुरालीजन दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। 17 जुलाई की शाम अंजलि को उसके ससुरालीजनों ने पीटा और मारने की नियत से गला दबा दिया। पिता के अनुसार, वे मौके पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोला गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।पुलिस ने राहुल शर्मा, सास मुन्नी देवी, ससुर बाबूराम, ममेरे ससुर राजेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...