देवघर, नवम्बर 10 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट गांव में विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता चांदनी परवीन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व उसकी शादी टाभाघाट निवासी इस्ताक अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते रहे। उसने आरोप लगाया कि उसके ससुर जामिर हुसैन मियां, भैंसुर आलम अंसारी, शमशाद अंसारी, नौशाद अंसारी, सद्दाम अंसारी, एजामूल अंसारी, आजाद अंसारी, मुनेजा बीबी और रकीना खातून अक्सर गाली-गलौज करते थे और मारपीट कर घर से निकाल देते थे, जिसके कारण वह विवश होकर अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि बीते तीन दिन पूर्व उक्त आरोपी उसके मायके पहुंचे और वहां आकर गाली-...