गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई है। मारपीट में विवाहिता गंभीर रूप से जख्मी हुई है। विवाहिता के पेट में गैता से वार किया गया है जिस कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पचंबा थाना में विवाहिता की मां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालमो निवासी मालती देवी पति चुरकी रविदास की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विवाहिता के साथ मारपीट की घटना 25 अप्रैल को हुई है। प्राथमिकी में विवाहिता के पति समेत नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी के बाद मामले में विवाहिता के पति जरीडीह निवासी ननकु दास पिता डेगन दास को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ननकु को अ...