शामली, नवम्बर 16 -- दहेज को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट करने, छेड़छाड़ करने तथा तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी की शादी 11 फरवरी 2024 को करनाल में हुई थी। शादी में दिए दहेज से उसका पति, सास, ससुर तथा देवर संतुष्ट नहीं थे तथा दस लाख की मांग करते थे। आरोप है कि ससुर और देवर उसकी बेटी पर बुरी नजर रखते थे तथा छेड़खानी करते रहते थे। उसने अपनी बेटी की भलाई के लिए एक लाख 25 हजार फोन-पे द्वारा दामाद को दे दिए थे। इसके बाद दामाद उसकी बेटी को लेकर गुरुग्राम में रहने लगा था। 12 नवंबर की रात आठ बजे दामाद ने उसकी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की। उसकी बेटी गर्भवती है। बेटी की सूचना पर परिवार के लोग रात में ही गुरुग्राम पहुंचे। जहां दामाद ने बेटी को तलाक क...