फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- थाना नारखी क्षेत्र निवासी युवती का शादी के बाद ही ससुराल में दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू हो गया। ससुरालीजनों द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती, लेकिन परिवार बचाने के लिए विवाहिता सब कुछ सहती रही। 15 जुलाई को विवाहिता के साथ मारपीट कर ससुरालीजनों ने घर से निकाल दिया। ग्राम लुखरिया पोस्ट कोटला निवासी सोमलता का कहना है कि उसकी शादी सन 2022 में प्रदीप सिंह निवासी ग्राम पलौंदी ग्राम पंचायत समसपुर जलेसर एटा के साथ हुई थी। आरोप है पति प्रदीप कुमार, जेठ कुलदीप, जगदीप, देवर संदीप, पंचम, जेठानी प्रियंका, शालू एवं सास कमलेश शादी के बाद से आए दिन प्रार्थिनी से दहेज के रूप में कार एवं रुपयों की मांग करने लगे। उपरोक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर यह आएदिन मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास करते हैं। वहीं आरोप है ससुरालीजनों ने 15...