बस्ती, मई 26 -- परसरामपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गौरा पांडेय में बीते 18 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के ससुर ने बहू के मायके पक्ष के रिश्तेदारों पर पैसा वसूलने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि तहरीर दोनों तरफ से मिली है। जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गत 18 मई को थानाक्षेत्र के गौरा पांडेय में पूर्व प्रधान की बहू मोहिनी पटवा की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकती लाश मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतका से तीन बच्चे अभिनंदन, अभिराज और हर्षवर्धन है। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि घटना के समय घर के मुखिया व मृतका की बहू विंध्याचल पटवा की पत्नी शारदा देवी, ननद वंदना और रंजना ग...