प्रयागराज, सितम्बर 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र की झिलमिल कालोनी में एक विवाहिता के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। बदमाशों का काफी दूर पीछा किया गया, लेकिन वह फरार हो गए। झिलमिल कॉलोनी के सामने रहने वाली पूनम द्विवेदी अपने बच्चों को सोमवार शाम ट्यूशन छोड़ने आई थीं। तभी अपाचे सवार बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पूनम ने पति बाहर नौकरी करते हैं। घर में रहने वाले बुजुर्ग कमलेश द्विवेदी ने नैनी पुलिस को तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बदमाश नीली रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दिखे। बाइक चलाने वाले ने हेलमेट जबकि पीछे बैठे बदमाश ने सफेद गमछे से चेहरा ढक रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...