बस्ती, दिसम्बर 16 -- सल्टौआ। सोनहा पुलिस ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारने पीटने के आरोप में ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोनहा थानाक्षेत्र के गोविंदापुर गांव निवासी रंजीता देवी ने तहरीर देकर कहा है कि मेरी शादी चार वर्ष पूर्व गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना व मारना पीटना शुरू कर दिया। रविवार की रात को नौ बजे मुझे पति, सास व ससुर ने मारपीट कर घर से भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति जितेंद्र शर्मा, ससुर मनोहर लाल व सास सितारी देवी निवासीगण गोविंदापुर थाना सोनहा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...