मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- साहेबगंज। रामपुर असली गांव में बुधवार को सुनीता देवी की हत्या में गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। सुनीता की मां बरुराज थाने की बंगरी निवासी देव कुमारी देवी ने रामपुर असली निवासी दामाद पप्पू महतो, समधी रामदयाल महतो, समधन व मेवालाल महतो समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। उसने ससुरालियों पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...