सहारनपुर, जुलाई 2 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी पुलिस ने दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 22 मार्च को वादी जमील पत्नी अब्दुल रहमान निवासी मोहल्ला बरकत कालोनी ने पुत्री शबाना की दहेज की खातिर बेटी के हत्या करने के आरोप में ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कल्लू पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी सिराज कालोनी, नदीम पुत्र कल्लू, शहजाद निवासी खाताखेड़ी को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...