बगहा, अप्रैल 27 -- नौतन। थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खालवा खाप टोला वार्ड 2 में शुक्रवार की देर रात्रि हुई दहेज के प्रताड़ना की शिकार विवाहिता की हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इस बावत पुर्वी चम्पारण थाना हरसिद्धि ग्राम मटियरिया के दरोगा ठाकुर ने पुलिस को आवेदन में बताया है। कि वे अपनी लड़की बबीता की शादी जून 2019 में खालवा खाप टोला के सुनील शर्मा से किये थे। हैसियत के मुताबिक बरातियों में खर्च करते हुए उपहार स्वरूप गहना, कपड़ा फर्नीचर तथा एक मोटरसाइकिल देकर लड़की की विदाई कर दिए। शादी के कुछ साल तक ससुराल वाले उनकी लड़की के साथ अच्छा व्यवहार किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...