बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- विवाहिता की हत्या कर लाश को किया गायब गायब पुलिस मामले मृतका के देवर को किया गिरफ्तार शहर के मड़पसौना मोहल्ले की है घटना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मड़पसौना मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामला सामने आया है। मैके वालों द्वारा लगाये गये आरोप के बाद सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घर में ताला लगाकर फरार पति व अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। सदर थाना में गुहार लगाने पहुंची बरबीघा के माहुरी मंडप की रहने वाली मुन्नी देवी ने बताया कि उसकी पुत्री पार्वती कुमारी की शादी तीन साल पहले मड़पसौना के मनोहर राम के पुत्र नवीन कुमार से हुई थी। महिला ने बताया कि शादी के बाद नवीन का संबंध एक दूसरी महिला से हो गया। इसी को लेकर नवीन उनकी पुत्री को प्रताड़ित करता था। सूचना मिली है ...