लखनऊ, अक्टूबर 11 -- गोसाईंगंज। कोतवाली इलाके में एक विवाहिता की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईंगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के शहजादेपुर गांव निवासी 45 वर्षीय फूलवती की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में ही मिला है। महिला के पति विद्याविलास ने बताया कि उसकी पत्नी 6-7 दिनों से बीमार चल रही थी। इसके बाद अचानक मौत हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस का कहना है कि मृतका के शरीर पर कहीं भी जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...