कन्नौज, सितम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रौसेन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्नाव जनपद के उरिहन खेड़ा गांव निवासी जगपाल सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी अर्चना की शादी सात साल पहले रौसेन गांव निवासी रवि सिंह के साथ की थी। उन्हें जानकारी मिली की उनकी बेटी को ससुरालीजनों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है। ससुरालीजन उसे दहेज को लेकर आयेदिन परेशान किया करते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी की पुत्री पांच वर्षीय आर्या स्कूल गई हुई थी। जब वह स्कूल से लौटकर घर पहुंची, तो अपनी मां को फांसी पर लटका देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका क...