कटिहार, नवम्बर 16 -- आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत बघोड़ा पंचायत के जलूका गांव में 35 वर्षीय विवाहिता की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि आजमनगर थाना क्षेत्र में शनिवार के दिन एक 35 वर्षीय विवाहिता पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर जबरन प्वाइजन (जहर) खिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए आजमनगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं परिजनों में मृतिका के भाई विक्रम सिंह एवं बहन राखी सिंह ने बताया कि मेरी बहन की शादी आजमनगर थाना क्षेत्र के बघोड़ा पंचायत अंतर्गत जलूका गांव निवासी जितेंद्र सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज अनुसार वर्ष 2009 में हुई थी। तब से लेकर अब तक मेरी बहन को लगातार मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया ...