बदायूं, सितम्बर 9 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नगला शरकी गांव का है। यहां के रहने वाले पंकज पटेल की पत्नी रजनी पटेल 28 वर्ष की कल रात करीब साढ़े बारह बजे संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पति पंकज ने पुलिस को बताया कि रजनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, रजनी के भाई वागेश पटेल ने आरोप लगाया कि बहन को ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मार दिया। परिजनों ने बताया कि रजनी की शादी को तीन साल हुए थे। उसका मायका उझानी कोतवाली क्षेत्र के जिरौलिया कुर्मयात गांव में है। उसकी 10 माह की बेटी अक्षरा है। मायके पक्ष ने तहरीर देकर पति पंकज पटे...