बदायूं, मई 12 -- विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत बीमारी से होना पाया गया है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। यहां के रहने वाले पप्पू की पत्नी मंजू 32 वर्ष की मौत हो गई। जब मंजू के मायके वालों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने दहेज उत्पीड़न के चलते मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। परिवार के लोगों ने बताया कि मंजू की शादी 12 साल पहले पप्पू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर परेशान करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी गई। मंजू की मौत के बाद उसके तीन बेटों के पालन-पोषण की चिंता सता रही है। वह...