फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना एका क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मायके वालों ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। एका के नगला फतेह निवासी 33 वर्षीय बृजेश कुमारी पत्नी कैलाश चंद की मंगलवार की रात संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसकी मौत का पता चलते ही मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह निवासी सेपुरी थाना शिकोहाबाद मय परिवार के अपनी पुत्री के घर पहुंचे। बृजेश कुमारी मृत अवस्था में पड़ी थी। शव को देख मायका पक्ष में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मायके वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...