बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर में संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है। बेटी की मौत में ससुरालियों का संलिप्तता बताते हुए उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। लालगंज पुलिस ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। एसएचओ संजय कुमार का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में जहर के सेवन से मौत की बात सामने आ रही है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी तफ्तीश की जा रही है। मायके पक्ष से तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत खरवनिया निवासी दिलीप चन्द्र मणि ने करीब दो वर्ष पूर्व अपनी बे...