बदायूं, जून 28 -- बदायूं, संवाददाता। विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हो गए हैं। फिलहाल मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। मामला थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव गुलाबगंज गनियाई का है। यहां के रहने वाले जगपाल की 21 वर्षीय पत्नी गीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना गांव के लोगों ने गीता के मायके वालों को दी। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे। इसके बाद मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि गीता की हत्या द...