पीलीभीत, अप्रैल 8 -- जली हुई विवाहिता की उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। थाना जहानाबाद में मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खजुरिया पचपेड़ा निवासी अमर पाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसने अपनी बहन सोनकली की शादी 28 अप्रैल 2017 को जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मिलक काजी निवासी नरेश कुमार के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से उसकी बहन का पति बाइक और जेवरों की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर आरोपी नरेश ने उसके साथ कई बार मारपीट की। उसको मायके भी छोड़ गया। पति के अलावा ससुर जानकी व सास भगवान देई उसे मानसिक और शारीर...