बिजनौर, अगस्त 27 -- किरतपुर। ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से निकाली गई विवाहिता की मायके में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर देकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति सहित सास, ससुर, देवर और पति के मामा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। गांव बुडगरी निवासी अतीक अहमद पुत्र अजीज ने अपनी बेटी मुसलिमा का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व थाना मण्डावली के गांव लाटक शाहपुर निवासी दानिश के साथ किया था। उस समय हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। आरोप है कि एक माह पूर्व ससुरालियों ने मुसलिमा के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। , घायल मुसलिमा का उसके माता पिता ने बिजनौर व चंदक में निजी अस्पतालों में इलाज कराया। मगर 26 अगस्त 2025 को इलाज के दौरान मुसलिमा की मौत हो गई। मृतक...