जौनपुर, जनवरी 4 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भुइली गोदाम बाजार में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की लाश घर के कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी रामू चौरसिया की 32 वर्षीय पुत्री लक्ष्‍मी देवी का विवाह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली गांव निवासी हरिओम चौरसिया के साथ दस वर्ष पूर्व हुआ था। हरिओम की बाजार स्थित घर में मोबाइल की दुकान है। परिजनों के अनुसार रोज की तरह लक्ष्‍मी देवी शनिवार की सुबह उठकर परिवार के लोगों को चाय बना कर देने के बाद अपने कमरे में चली गई। आठ बजे के करीब परिजनों की नजर...