मधुबनी, दिसम्बर 28 -- झंझारपुर/मधेपुर। भेजा थाना क्षेत्र के भेलाही गांव में ब्याही गई दरभंगा जिले के घनश्यामपुर की एक विवाहिता की पिटाई से गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान अनोखा कुमारी के रूप में हुई है। इस मामले में मृतका की मां इंद्रकला देवी के आवेदन पर भेजा थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहिया गांव निवासी इंद्रकला देवी ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2021 में इलाही गांव निवासी जोगी यादव के पुत्र घूरन यादव से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल पक्ष द्वारा बेटी को मायके छोड़ दिया गया। इस दौरान वह गर्भवती हुई और एक पुत्र को जन्म दिया। बाद में पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने और प्रताड़ना बढ़ने का आरोप लगाया गया है। आवेदन के अनुसार, दो नवंबर को...