मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिंगाही गांव में एक विवाहिता को ससुरालवालों ने मारपीट कर गायब कर दिया। मामले को लेकर गायब विवाहिता के भाई पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने के धकोजा समसुद्दीन निवासी सुबोध राम ने पति गोलू कुमार, सास प्रमिला देवी और देवर मिट्ठु पर मारपीट कर गायब कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया है। सुबोध राम ने पुलिस को बताया कि बहन सोनम कुमारी की शादी पारू थाने के सिंगाही निवासी सहवीर राम के पुत्र गोलू कुमार से 20 अप्रैल 2024 को कराई थी। 13 जनवरी को बहन से मिलने ससुराल आया तो उसकी बहन घर पर नहीं थी। ससुरालवालों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी और गायब विवाहिता की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि सस...